रेलवे में वैगन निर्माण का काम बंद कर अब बना रहा मास्क, सेनेटाइजर, एप्रिन, पॉलीथिन मोजे, ऑक्सीजन सिलैंडर और ड्रिप सिस्टम
नल पर लगते सैकड़ों हाथों से संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए रेलवे वर्कशॉप में पैडल ऑपरेट नल तैयार किए जा रहे हैं। इन्हें बीकानेर मंडल के स्टेशनों और हॉस्पिटलों में लगाया जाएगा। कोरोना वायरस के कारण देशभर में चल रहे लॉकडाउन के कारण वर्कशॉप में वैगन बनाने का काम थम गया है। अब यहां बीमारियों के सं…
• AKHILESH CHANDRA SHUKLA