कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी ने दी तलाक की अर्जी, 5 साल से अलग रह रहे थे दोनों





बॉलीवुड कपल कोंकणा सेन शर्मा और रणवीर शौरी ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और इन दोनों को अगले छह महीनों में तलाक मिल जाएगा। दोनों ने 2015 में ही अलग होने की घोषणा कर दी थी। उस दौरान दोनों ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी थी और लिखा था, 'हम दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है लेकिन हम दोस्त बने रहेंगे ताकि अपने बेटे की परवरिश कर सकें।' 



बेटे की मिलेगी ज्वाइंट कस्टडी: दोनों का 7 साल का बेटा है जिसका नाम हारुन है। ऐसे में तलाक के बाद बेटे की कस्टडी को लेकर कोई विवाद नहीं है। रणवीर और कोंकणा बेटे की ज्वाइंट कस्टडी लेंगे ताकि बेटे को माता-पिता की कमी महसूस न हो।



2010 में की थी शादी: कोंकणा और रणवीर ने साल 2007 में डेटिंग शुरु की थी और शादी 2010 में हुई थी। दोनों ने ‘ट्रैफिक सिग्नल’, ‘मिक्सड डबल’, ‘आजा नचले’ और ‘गौर हरि दास्तान’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।